Breaking News

धनेश अदलक्खा ने किए छात्राओं को हरियाणा स्टेट फार्मेसी सर्टिफिकेट वितरित

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःहरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने सेक्टर-9 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में छात्राओं को हरियाणा स्टेट फार्मेसी सर्टिफिकेट का वितरण किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए धनेश अदलक्खा ने कहा कि फार्मेसी करना एक सेवा करना है और इस सर्टिफिकेट को मिलने के बाद नागरिकों की सेवा करने का एक लाइसेंस मिल जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है और फार्मेसी की डिग्री मिलने के बाद छात्राओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है और अब वह निस्वार्थ लोगों की सेवा कर सकती है तथा मेड़िकल स्टोर व हॉस्पिटल में दवाइयां देने का कार्य कर सकती हैं।

उन्होंने छात्राओं को फार्मेसी सर्टिफिकेट का वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों के 93 छात्राओं को फार्मेसी सर्टिफिकेट प्रदान किए। धनेश अदलक्खा ने कहा कि हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य केवल हरियाणा के नौजवानों को ही फार्मेसी की डिग्री उपलब्ध कराना है ताकि हरियाणा के नौजवान अपने पैरों पर खड़े होकर फार्मेसी का कार्य करें व अपने आजीविका चला सकें। उन्होंने कहा कि जो दूसरे राज्यों से पंजाब,उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश,छत्तीसगढ़ आदि। स्थानों से फार्मेसी करके आते हैं हरियाणा फार्मेसी सर्टिफिकेट उन छात्राओं को प्रदान नहीं किए जाते हैं। हरियाणा के नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह फार्मेसी करने के लिए दूसरे राज्यों में ना जाकर केवल हरियाणा के कॉलेजों में ही फार्मेसी का कोर्स करें क्योंकि हरियाणा के कॉलेजों में पर्याप्त मात्रा में सीटें उपलब्ध हैं जिसका लाभ हरियाणा के नौजवान उठा सकते हैं। इस दौरान फार्मेसी के सर्टिफिकेट मिलने के बाद उपस्थित विभिन्न कॉलेजों की छात्राएं काफी प्रसन्नत नजर।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …