फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में डॉ.ओपी भल्ला मेमोरियल कप 17वें कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
इस बार 6 जनवरी 2024 से आयोजित होने वाले इस कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज में कुल 24 कॉरपोरेट टीमें हिस्सा लेंगी। इसे लेकर आयोजित हुए अनावरण कार्यक्रम में एमआरईआई उपाध्यक्ष डॉ.अमित भल्ला,उप कुलपति एमआरआईआईआरएस डॉ.संजय श्रीवास्तव,खेल निदेशक एमआरईआई सरकार तलवार सहित सभी टीमों के कप्तान और प्रतिनिधि मौजूद रहे।संस्थान के संस्थापक डॉ.ओपी भल्ला ने इस कॉरपोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत की थी। उनका मानना था कि खेलों से खिलाड़ियों के बीच सौहार्द और जुड़ाव पैदा होता है। साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए काम के साथ खेलों में भी भाग लेना जरूरी है।
पिछले साल आयोजित हुए 16वें टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और बतौर सम्मानित अतिथि वरिष्ठ कार्यकारी संपादक स्पोर्ट्स (आज तक) और प्रबंध संपादक (स्पोर्ट्स तक) विक्रांत गुप्ता ने भाग लिया था। इसमें टीम जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प इंडिया लिमिटेड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।इस बार 2024 में होने जा रहे टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर से 24 प्रमुख कॉरपोरेट टीमें हिस्सा लेकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी।
इनमें मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम),जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लभगढ़),टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (नोएडा),हीरो मोटोकॉर्प इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम),होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम),वेव इंफ्राटेक (नोएडा), एसईसी आरजेएमटी इंजीनियरिंग (फरीदाबाद),सर्वोदय हॉस्पिटल (फरीदाबाद),नॉर-ब्रेमसे (पलवल),एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद), एकॉर्ड हॉस्पिटल (ग्रेटर फरीदाबाद),मीडिया इलेवन (दिल्ली),मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद),एनएचएआई (दिल्ली)आज तक (दिल्ली), इंडियन ऑयल (आरएंडडी) फरीदाबाद,सोनी इंडिया लिमिटेड (दिल्ली),जागरण ग्रुप (नोएडा), बेन एंड जीएडब्ल्यूएस (दिल्ली), एडिडास,(गुरुग्राम),मैनिटौ इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (नोएडा),पाइनलैब प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम),आरईपीएल ग्रुप (नई दिल्ली) और सुजुकी मोटरसाइकिल (गुरुग्राम) शामिल हैं।
चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच होंगे,इसके बाद नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। छह जनवरी को चैंपियनशिप की शुरुआत होगी और मार्च तक हर वीकेंड प्रतिभागियों के बीच कुल 47 मैच खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में 16 मार्च 2024 को सेमीफाइनल और 23 मार्च 2024 को फाइनल मुकाबला आयोजित होगा। इस मौके पर डॉ.अमित भल्ला ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में भी सभी टीमें हर बार की तरह पूरी ईमानदारी और खेल भावना के साथ शामिल होंगी पूरी उम्मीद है।
उपकुलपति एमआरआईआईआरएस डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रामाणिकता,निष्पक्षता,दक्षता,सत्यता,अनुकूलनशीलता और एकाग्रता जैसे गुण एक खिलाड़ी को किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में सक्षम बनाते हैं। खेल निदेशक सरकार तलवार ने कहा कि हर साल हम पूरे उत्साह के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं और दिल्ली-एनसीआर से कॉरपोरेट टीमें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं जिससे हमारा हौसला बढ़ता है।