Breaking News

लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत का मनाया जन्मदिन

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- स्थानीय शहर में लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत का जन्मदिन कांग्रेस ओबीसी विभाग, यूथ कांग्रेस एवं माली युवा संस्थान के नेतृत्व में मनाया गया ।
गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर भीनमाल शहर में अलग-अलग प्रजाति के 101 पौधे लगाकर एवं गायों को चार डालकर घास खिलाकर मनाया!
कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष सीएल गहलोत ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी युवा नेता वैभव गहलोत के जन्मदिन के अवसर 101 पौधे लगाकर एवं गायों को घास खिलाकर दीर्घायु की एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका ने बताया कि पौधों को नियमित पानी पिलाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर रक्षा को लेकर बात रखी !
इस अवसर कांग्रेस ओबीसी विभाग की जिला अध्यक्ष सीएल गहलोत,युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका, माली युवा संस्थान के संरक्षक मुकेश सुन्देशा अध्यक्ष मेंघराज परमार, इकबाल खान, पिंकी देवी,सरोज देवी समता कंवर, सहित कई माली समाज के लोग व कांग्रेसी कार्यकर्ता एव सदस्य मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उद्यमियों की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में करे समाधान- ज़िला कलक्टर

(प्रमोद कुमार गर्ग) बीगोद– जिला संवर्धन निर्यात समिति, एक जिला एक उत्पाद, कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी …