Breaking News

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी समारोह कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी समारोह कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित

 

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी समारोह, जिला स्तरीय कार्यक्रम महाराणा प्रताप सभागार, टाउनहॉल में

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का होगा सीधा हस्तांतरण

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 29 जून को, जिले के 519 नवनियुक्त कार्मिक जिला स्तर से होंगे शामिल
(प्रमोद कुमार गर्ग बीगोद)
भीलवाड़ा, – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी समारोह कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी समारोह कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी समारोह कार्यक्रम का आयोजन 27 जून को प्रातः 11 बजे वीसी के माध्यम से महाराणा प्रताप सभागार, टाउनहॉल में किया जायेगा। इसके साथ ही 29 जून को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस व आगामी दिनों में प्रस्तावित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा निर्देश प्रदान किए।

जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर आयोजित होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी समारोह कार्यक्रम

बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि 27 जून को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के साथ कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला स्तर, ब्लॉक स्तर व पंचायत स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमे लाभाथियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि एक साथ सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया जाएगा। उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया जाएगा।


मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 29 जून को, जिले के 519 नवनियुक्त कार्मिक जिला स्तर से होंगे शामिल

जिला कलक्टर मेहता ने वीसी में जानकारी दी कि 29 जून को राज्य भर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के 519 नवनियुक्त कार्मिक जिला स्तर से शामिल होंगे। महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा नव नियुक्त राजकीय कार्मिकों के उत्साह-वर्धन के लिए उन्हें संबोधित करेंगे तथा चयनित कार्मिकों से संवाद भी करेंगे।

रोजगार विभाग के उपनिदेशक मुकेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री रोज़गार उत्सव में उपस्थित सभी कार्मिकों को उपस्थिति प्रमाण पत्र के अलावा वेलकम किट का वितरण किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारी पूर्ण हो एवं लोगो के बैठने की व्यवस्था के साथ ही पेयजल की भी व्यवस्था हो। कार्यक्रम स्थल पर एलइडी लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम व ब्लॉक व पंचायत स्तर के कार्यक्रम के संबंध में जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न विभागों को कार्य सौंपे गए।

बैठक में जिला मुख्यालय से एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी आव्हाद नि. सोमनाथ, सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़, रोजगार विभाग के उपनिदेशक मुकेश गुर्जर सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जयपुर – दाना शिवम् हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर

Ibn news Team रिपोर्ट सुभाष चंद्र जयपुर। महाराजा सूरजमल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल …