Breaking News

बडे बेआबरू होकर तेरे कूचे से वो निकले: मीडिया कर्मियो से बदजुबानी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी को पता चली अपनी औकात ?

 

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। लोकसभा सांसद चुने गए अफजाल अंसारी को संसद में मंगलवार को शपथ नहीं दिलाई गई. जिसको लेकर जिले के सियासी गलियारों में चर्चा गरम है। न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए शपथ नहीं दिलाई गई. समाजवादी पार्टी के सांसद ने फैसला किया है कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

दिन में अफजाल उस वक्त संसद में आए जब उत्तर प्रदेश के सांसदों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस दौरान साथी सांसदों से उनकी मुलाकात हुई और वह अखिलेश यादव के बगल भी बैठे. कुछ देर के लिए अखिलेश और अफजला में चर्चा हुई. जब यूपी के आखिरी सांसद रॉबर्ट्सगंज के छोटेलाल को शपथ दिलाई गई उसके थोड़ी देर पहले वह सदन से चले गए।

जानकारी के अनुसार लोकसभा सचिवालय ने आज एक आदेश पारित किया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अफजाल अंसारी की अपील के सन्दर्भ में जो दिo14 दिसम्बर 2023 को आदेश पारित करके गाज़ीपुर स्पेशल न्यायालय द्वारा ट्रायल 980/2012 में अपीलर्थी अफजाल अंसारी को दी गई दोषसिद्धि के आदेश को निलंबित कर दिया था

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …