मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या 25 जून – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पवित्र नगरी अयोध्या धाम जनपद के रुदौली विधानसभा में सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति में 25 जून २०२४ दिन मंगलवार को भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच की बैठक सम्पन्न हुई।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य कुमार वैश्य की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय प्रसार टीवी जर्नलिस्ट जिला ब्यूरो चीफ अयोध्या अमर चन्द्र यादव के द्वारा कुशल संचालन किया गया इस मौके पर रुदौली में भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तरिक्ष तिवारी अपने साथियों के साथ रुदौली में आयोजित पत्रकार संगोष्ठी में शिरकत किया।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य वैश्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पत्रकार साथियों का सुगंधित फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तरिक्ष तिवारी ने पत्रकार संगोष्ठी में उपस्थित भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के पदाधिकारियों/सदस्यों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम पहली मांग को सबके समक्ष रखते हुए कहा कि पत्रकारों के पास कोई आमदनी का स्रोत नहीं होता है हमारे पत्रकार साथी समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं तथा जान जोखिम में डालकर समाचारों का संकलन करते हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि पत्रकारों के लिए हाईवे पर टोल टैक्स की सेवा निशुल्क होनी चाहिए।
जिससे कि वो जहां चाहे उनका आवागमन आसानी से हो सके कोई असुविधा का सामना न करना पड़े । वही उन्होंने दूसरी मांग में कहा कि अगर कोई भी पत्रकार किसी भी मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से किसी भी मामले की कोई भी जानकारी चाहता है तो उसको जानकारी दिया जाए क्योंकि आजकल जब पत्रकार किसी भी मामले में अधिकारियों से बाइट लेने के लिए जाता है तो उसे संबंधित प्रकरण की जानकारी मिलने के बजाय उसे उक्त अधिकारी के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है, श्री तिवारी ने तीसरी मांग को वरीयता के आधार पर सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार सूचना प्रसारण पर ध्यान देना चाहिए कि जब कोई भी बड़ी बैठक हो तो सूचना प्रसारण द्वारा सभी पत्रकार संगठनों के जिलाध्यक्षों को बैठक में बुलाना चाहिए ताकि अति आवश्यक जानकारी सभी पत्रकार बंधुओ तक पहुंच सके ।
इसके अलावा अन्य पत्रकारों के हितार्थ दो अन्य मांगों को मांग पत्र में समाहित किया गया। पत्रकार संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण राजेश मिश्रा ,वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र भारत रवि कुमार वैश्य , का फूलों की माला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया , भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच संगठन की बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक चन्द्रधर द्विवेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तरिक्ष तिवारी , ज़िला अध्यक्ष राम तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष राकेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य कुमार वैश्य, राष्ट्रीय प्रसार टीवी जर्नलिस्ट जिला मुख्य पत्रकार अयोध्या अमर चन्द्र यादव, समाजसेवी अर्चना तिवारी ,दशरथ यादव, उमेश यादव, अर्जुन शर्मा, दिलीप तिवारी, शिवम तिवारी, अजीत मौर्या, धर्मेन्द्र यादव, बृजेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण राजेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र भारत रवि कुमार वैश्य, विकाश वीर, अमित कुमार शर्मा दीपक बंसल सहित पत्रकार बंधु तथा सम्मानित लोग उपस्थित रहे।