Breaking News

झाँसी : गाँव गाँव में बिक रही अबैध शराब से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

गाँव गाँव में बिक रही अबैध शराब से लोगों का जीना हुआ दुश्वार
झाँसी 25 अक्टूबर। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अबैध रूप से चल रहे शराब के कारोबार से लोग बेहद परेशान हैं। गाँव गाँव से लेकर हाट बाजारों में खुलेआम बिक रही अबैध शराब से लोगों का जीवन दुश्वार बना हुआ है। अबैध शराब के फैले कारोबार को पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अंजान बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसरिया, पठा, खकोरा सहित बिभिन्न ग्रामों में कबूतरा जाति के लोग अपना डेरा जमाए हुए हैं। इनके डेरों पर अबैध रूप से भारी मात्रा में अबैध शराब बनाई जाती है। और यह अबैध शराब क्षेत्र के गाँव गाँव से लेकर हाट बाजारों में अबैध कारोबार में लिप्त लोग बेखौफ बिकवाने का कार्य कर रहे हैं। लहँगा ब्राण्ड के नाम से मशहूर यह अबैध शराब सस्ती दर पर मिलने के कारण लोग आसानी से खरीद कर नशे का मजा ले रहे हैं। सस्ती दर पर गाँव गाँव उपलब्ध होने बाली इस अबैध शराब के पीने बालों में तेजी से इजाफा होना स्वाभाविक है। सस्ती शराब पीकर नशे में धुत लोग उत्पात मचाने से भी नहीं चूकते। ग्रामीणों के मुताबिक शराबी किस्म के लोग शराब पीकर गाँव मे गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने को आमादा रहते हैं। बताया कि वर्षों से फल फूल रहे इस अबैध कारोबार से कई परिवार बर्वाद हो चुके हैं तो कई शराबी अपनी जान से हाथ भी धो बैठे। इतना ही नहीं लड़ाई झगड़े की शिकायतें आये दिन पुलिस थाने में भी पहुंचती हैं। और कई बार उत्पाती शराबी झूठी शिकायत कर सीधे साधे लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने से भी नही चूकते। क्षेत्र में अबैध रूप से फल फूल रहे शराब के इस अबैध कारोबार से ग्रामीणों का जीवन दुश्वार बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी से अबैध शराब बनाने बाले डेरों को बन्द कराने एवं गाँव गाँव मे हो रही अबैध शराब की दुकानदारी पर रोक लगाने की मांग की है।

रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …