Breaking News

जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने वर्ष 2022–23 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की

IBN NEWS लखनऊ

ऐतहासिक बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी एवं पूरी टीम बधाई की पात्र

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 21वीं सदी के नए भारत का निर्माण हो रहा है

नए भारत का नया उत्तर प्रदेश कैसा हो उस दृष्टी से यह बजट प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावी परिवर्तन लाने वाला साबित होगा

गत 5 वर्षों में प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने के बाद अब आने वाले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश को किस दिशा में लेकर जाना है यह बजट उसकी नींव है

लखनऊ 26 मई 2022

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने वर्ष 2022–23 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 25 करोड़ प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाले इस ऐतहासिक बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी एवं पूरी टीम बधाई की पात्र है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 21वीं सदी के नए भारत का निर्माण हो रहा है। हमारे नए भारत का नया उत्तर प्रदेश कैसा हो उस दृष्टी से यह बजट प्रत्येक क्षेत्र में प्रभावी परिवर्तन लाने वाला साबित होगा। गत 5 वर्षों में प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुंचाने के बाद अब आने वाले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश को किस दिशा में लेकर जाना है यह बजट उसकी नींव है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर इन सभी लोगों की आय कैसे बढ़े, कैसे वह गरिमापूर्ण व सम्मानजनक जीवन जीयें, कैसे वह सभी विकास की मुख्यधारा से जुड़े इसे सोच कर सभी नीतियां बनाई गई है। प्रदेश के विकास में अहम् भूमिका निभाने वाले युवा, महिला, किसान, व्यापारी समेत समाज के समाज के सभी वर्गों को महत्त्व दिया गया है। प्रदेश के आकांक्षी क्षेत्रों से आने वालें नौजवान साथियों के भविष्य की चिंता इस बजट में उचित रूप से की गई है। किसी भी प्रदेश को हर प्रकार से समृद्धशाली बनाने के लिए वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना बहुत आवश्यक होता है। इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो निवेश और रोजगार के अवसर और भी अधिक बढ़ेंगे और इस बात को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकार ने यह बजट तैयार किया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …