Breaking News

चहुमुखी विकास कार्य करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कार्य करवाना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।

बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी हुई लाइनें,ट्यूबवेल,आरसीसी रोड, इन्टर लॉकिंग टाइलों से बनाई गई पक्की गलियों,सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को के सौन्दर्यकरण, एलईडी लाइटिंग सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र को करीब 1 करोड़ 92 लाख रुपये की धनराशि की लागत के 10 नए ट्यूबवेलों की सौगात दी है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रेल पार इलाके में घर घर पानी पहुंचाने के लिए लगाए जाने वाले 10 ट्यूबवेलों के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि करीब 1 करोड़ 92 लाख की लागत से ये ट्यूबवेल लगेंगे। ये ट्यूबवेल एफएमडीए द्वारा लगाए जा रहे हैं। इनमें 6 ट्यूबवेल मिर्जापुर में और 4 ट्यूबवेल गांव मोठुका के पास लगाए जाएंगे। इन ट्यूबवेलों के मीठे पानी की सप्लाई यहां होगी।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इन ट्यूबवेलों के मीठे पानी की सप्लाई सेक्टर-22, सेक्टर-23 और सेक्टर-23ए, सेक्टर-24,सेक्टर-25 व सेक्टर-55,आजाद नगर,जनता कॉलोनी,संजय कॉलोनी और ऑटो पिन, ईस्ट इंडिया कॉलोनी, शिव कॉलोनी,सुभाष नगर और मुजेसर सहित लाइन नंबर एक, दो और तीन से लगते हुए पूरे इलाके को मिलेगी।

वहीं शाम 4:00 बजे प्रदेश के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-62 चौक पर शहीद छत्रपति मार्ग के बोर्ड़ का उद्घाटन भी किया। ये महानुभाव रहे मौजूद इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव, राकेश गुर्जर,लखन बेनीवाल, अनुराग गर्ग,ज्ञानेंद्र भारद्वाज, चिंकू पंडित,दीपांशु अरोड़ा, पीएल शर्मा,कुलदीप मथारू, अभिषेक दीक्षित एफएमडीए के एक्सईएन अंकित भारद्वाज,एसडीओ नवल सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …