Breaking News

अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी मेहेन्द्र सिंह की टीम ने शहर में मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में देव कुमार(28),मोहम्मद आबुयुद दुल मोमीन(25),सुरजन कुमार(19), आकाश कुमार(20) और नाबालिक का नाम शामिल है।

आरोपी देव कुमार,सुरजन कुमार,आकाश कुमार और एक नाबालिक झारखण्ड के साहेबगज जिले के मण्डल वासी महाराजपुर के रहने वाले है।आरोपी मोहम्मद आबुयुद दुल मोमीन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के गांव मुरुआबादी मोमान का रहने वाला है। आरोपियो के संबंध में सेक्टर-7 के रहने वाले शिव कुमार ने शिकायत दी की वह 13 मई को सब्जी मण्डी में सब्जी लेने गया था जहां पर उसका फोन किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना सेक्टर-7 में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसकी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 के द्वारा की जा रही थी। जिसमें साईबर सेल की मदद ली गई।

जिसमें साईबर सेल से मुख्य सिपाही दिनेश ने अह्म भूमिका रही। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी देव कुमार का अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से नागपुर महाराष्ट्र का पता लगाया। जहां से क्राइम ब्रांच टीम इंस्पेक्टर संदीप, मुख्य सिपाही अमित,दिनेश,सिपाही सहदेव,शमशेर और संदीप की टीम ने आरोपी देव कुमार को 23 अक्टूबर को महात्मा गांधी नगर नागपुर से गिरफ्तार कर मौके से 7 रेडमी के,4 ओपो के,7 सैमसंग के,2 एमआई के,4 एप्पल के,7 वनप्लस के,2 वीबो के,1 टक्टनो का तथा 2 अननोन के साथ 36 फोन बरामद किए गए।

आरोपी को स्थानिय अदालत में पेश कर 3 दिन के रहाधारी पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी से पूछताछ में अन्य आरोपियो का नाम खुलासा हुआ। जिसमें आरोपी मोहम्मद आबुयुद दुला को बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद से 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर मौके से 8 सैमसंग फोन बरामद किए गए।

आरोपी सुरजन कुमार,आकाश कुमार औऱ नाबालिक को मण्डौली दिल्ली से 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर आरोपी सुरजन से 4 एप्पल के फोन,आरोपी आकाश से 1 एप्पल का व 1 सैमसंग का तथा आरोपी शेख चुल से एप्पल के 6 फोन बरामद किए गए। आरोपी देव कुमार इन में मुख्य आरोपी है। जो पहले फोन चोरी करता था। आरोपी पिछले करीब 2 साल से फोन चोरी व चोरी के फोन खरीदने का काम करता है। आरोपी ने चोरी करने का काम कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में शुरु किया था।

आरोपी मोहम्मद आबुयुद दुला चोरी के फोनो को मालदा पश्चिम बंगाल में सप्लाई करता था। जिसके लिए उसको एक राउंड(चक्कर) के लिए 5 हजार रुपए खाना खर्चा मिलता था। आरोपी मोहम्मद आबुयुद पिछले करीब 18 महिने से यह काम करता है। आरोपी सुरजन कुमार,आकाश कुमार और नाबालिक मोबाईल फोन चोरी करने का काम पिछले करीब 18 महिने से करते है। आरोपी दिल्ली एनसीआर,हैदराबाद और नागपुर में फोन चोरी करने की वारदातो को अंजाम देते है।

आरोपियो द्वारा अभी तक 5 फोन चोरी की वारदातो को अनजाम देने का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी फरीदाबाद की सब्जी मंडी,मंगल बजार,भीड वाले स्थानो पर बल्लभगढ़,एनआईटी सैंन्ट्रल एरिया में वारदातो को अंजाम दिया जाता है। आरोपियो ने अभी तक करीब 1000 फोन चोरी की वारदातो को अनजाम दिया है।

आरोपियो के द्वारा गुरुग्राम में फोन चोरी की वारदातो का भी खुलासा हुआ है। चोरी की वारदातो को अनजाम देने वाले आरोपी सभी फोन को देव कुमार को बेच देते थे। आरोपी देव कुमार के पास 50-100 फोन इक्कठे होने पर आरोपी मोहम्मद आबुयुद को सूचना देकर बुला लेता था और मालदा पश्चिम बंगाल के लिए चोरी के फोन लेकर भेज देता था।

आरोपी देव को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर तथा अन्य 3 आरोपियो को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया तथा नाबालिंक आरोपी को बाल सुधार ग्रह भेजा गया है। ये सभी आरोपी कम समय में गलत तरिके से अधिक पैसे कमाना चहाते है। आरोपितों के गिरोह के अन्य साथियों की पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …