Breaking News

मकर संक्रांति/खिचड़ी मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में मकर संक्रांति मेला का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया

महराजगंज – मकर संक्रांति/खिचड़ी मेला के दृष्टिगत थाना चौक स्थित गुुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में लगे मेले का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा भ्रमण किया गया।

इस दौरान संपूर्ण मंदिर परिसर का गहनता से निरीक्षण किया गया उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये एवं सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व अन्य बलों को मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है, यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुगम बनाए रखने हेतु सभी एंट्री प्वाइंट्स पर पार्किंग की व्यवस्था है। श्रद्धालुओं के आने-जाने व सुविधाजनक दर्शन हेतु बैरिकेडिंग कर ड्युटियां लगाई गई है।

जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के भगदड़ व समस्या का सामना न करना पड़े। संपूर्ण मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी गणों को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा संपूर्ण मेला परिसर का भ्रमण कर संबंधित अधिकारी कर्मचारी गणों को शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखते हुए मकर संक्रांति सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा मेला क्षेत्र में आए हुए गरीब व असहाय लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया गया तथा श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस से वार्ता कर आपसी प्रेम और सौहार्द कायम रखते हुए मकर संक्रांति को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी निचलौल, थानाध्यक्ष चौक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …