बीगोद– कस्बे के क्षैत्रों मे अवैध बजरी खनन व लाल गारनेट गोरखधंधा खुले आम जारी। चोरी छिपे रात्रि व सुबह अवैध बजरी ट्रैक्टर ट्रॉली दौड रहे। साथ नई आबादी, रिको ऐरिया , मालीखेडा सहित क्षैत्रों ऊची दिवार के बीच लाल गारनेट का गोरखधंधा दिनों दिन फलफूल रहा। अधिकारियों द्वारा अधूरी कार्यवाही कर इति श्री कर लिया जाता। जहां पुनः खुलेआम गारनेट शुरू हो जाता है। इससे लगता अधिकारी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष में सह है व लिप्त। सही तरीके से अधिकारीयो द्वारा कार्यवाही की जाये तो लाखों टन क्षैत्र मे अवैध गारनेट निकलेगा जो चौकाने वाली कार्यवाही होगी। इन अवैध धंधों वालो ने अधिकारियों को सेट कर रखा जिससे खुलकर व सही तरीको से कार्रवाई नहीं हो पाती है। रिको ऐरिया लाल गारनेट से लोग व अधिकारी बिना मेहनत किये लखपति बन चुके। अवैध खनन को लेकर सरकार बाहर से टीम भेजकर कार्यवाही की जाये। सोमवार को अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु आयोजित मीटिंग अवैध खनन करने वालों पर कितनी शक्ति से कार्यवाही करेंगी व समय ही बताएगा। अवैध खनन को लेकर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। उक्त मीटिंग में उपखंड अधिकारी द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कीर्ति सिंह, पुलिस उप अधीक्षक सीमा बघेल, तहसीलदार व थानाधिकारी काछोला मांडलगढ़ व बीगोद उपस्थित रहे।
( फोटो कैप्शन- अवैध खनन रोकथाम को मीटिंग लेते अधिकारी
2- रोड पर दौड़ते अवैध बजरी के सरपट ट्रैक्टर ट्रॉली)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग
