बीगोद–भैरवनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता किशनगढ़ कोटडी में महादेव क्लब भीलवाड़ा वर्सेज नागौरी क्लब बीगोद मैं मैच हुआ जिसमें नागौरी क्लब ने 86 रन बनाते हुए 2 विकेट के नुकसान पर विजय रही जिसमें कप्तान सद्दाम हुसैन, उप कप्तान सोनू नागोरी ने शानदार पारी खेलते हुए साझेदारी में लुकमान जाबिर हुसैन सिकंदर ने धुवेदार बल्ले बाजी खेलते हुए नागौरी क्लब विजय रहा। इस अवसर गांव वासियो ने ढेर सारी बधाइयाँ दी।
(फोटो कैप्सन– विजैता टीम खिलाड़ियों , कौच के साथ)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग
