Breaking News

क्रीडा भारती दवारा पचंम वीर माता जीजाबाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:क्रीडा भारती फरीदाबाद ईकाई दवारा के.एल.मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में पांचवे वीर माता जीजाबाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। बताया जाता है कि क्रीडा भारती दवारा छत्रपति शिवाजी महाराज के चरित्र निर्माण में उनकी माताश्री जीजाबाई की भूमिका के सम्मान स्वरुप,विभिन्न खलों में खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी माताओं को,हर वर्ष सम्मानित करती है। इस कार्यक्रम में जिले से पचास से अधिक खिलाडियों जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के दवारा मान्यता प्राप्त खेलों में पदक जीता है उनकी माताओं को वीर माता जीजाबाई सम्मान पुरुस्कार-2023 से सम्मानित किया गया। क्रीडा भारती फरीदाबाद ईकाई के अध्यक्ष आनंद मेहता वीर माता जीजाबाई सम्मान परुस्कार के संबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उमेश,दुई प्रातं संगठन मंत्री (क्रीडा भारती) ने छत्रपति शिवाजी महाराज और माताश्री जीजाबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के महापुरुषों ने अनेक महान विचार दिये हैं समाज को उन महान विचारों पर चलने की जरुरत है। समारोह के मंच से उन्होंने आहवान किया कि समाज देश को जोडने वाली विचारधार को अपनाए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेणु भाटिया,अध्यक्ष (हरियाणा राज्य महिला आयोग) दवारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम जिसमें खिलाडियों की माताओं का सम्मान किया जा रहा वहां आकर वो बहुत ही सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस कर रही हैं साथ ही उन्होंने क्रीडा भारती से पांच बेहतरीन खिलाडी नामित करने का अनुरोध किया ताकि इसी तरह राज्य महिला आयोग दवारा उन्हें सम्मानित करके उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में,के.एल.मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय की प्रधानार्चाया डा.मंजु दुआ और प्रोफेसर डा.श्वेता आर्या तथा क्रीडा भारती फरीदाबाद ईकाई से संदीप सिंह,शरद भसीन,विकास,आशीष गौड,सुमित नाग का खास योगदान रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने दाखिल किया अपना नामांकन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व …