Breaking News

सरकार खरीद रही है धान एमएसपी के दामों पर: डीसी जितेन्द्र यादव

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःउपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में अब तक 89082 किंवटल पीआर धान की खरीद सरकारी एजेंसियों के माध्यम से की है और 69275 किंवटल धान की लिफ्टिंग भी की गई है उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि बल्लभगढ़,मोहना और तिगांव अनाज मण्डी में पीआर धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि मण्डियों में धान खरीद के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना भी सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार की जा रही है।

बल्लभगढ़, अनाज मंडी में आज सोमवार को अब तक पीआर धान 68400 किंवटल धान की खरीद एमएसपी पर 1960 रूपये प्रति किंवटल की दर पर की गई है। तिगांव मण्डी में अनाज मंडी में अब तक 15233 पीआर धान किंवटल धान की खरीद और मोहना अनाज मण्डी में अनाज मंडी में अब तक पीआर धान 5449 किंवटल धान की खरीद की गई है।हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन और एफसीआई सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जा है। अब तक एजेंसियों द्वारा 69275 किंवटल धान की लिफ्टिंग भी एजेंसी द्वारा कर ली गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …