Breaking News

गाजीपुर:25 सालो से दरिद्र नारायण की सेवा मे लगे संजीव गुप्ता को आयुषमंत्री ने गले से लगाया

 

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। संस्था पिछले 25 वर्षों से ग़ाज़ीपुर ही नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुसहर, डोम, बाँसफोर, नट आदि महा दलित जातियों के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहा है

इस वर्ष भी ‘समरसता खिचड़ी सहभोज’ का आयोजन औड़िहार स्थित शिवबेला इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का सुभारम्भ ज्ञानमुर्ति संत युश जी महाराज एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु ने की तथा सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं श्रीराम और शबरी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया।

तत्पश्चात दिनेश कुमार ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया, स्वागत भाषण राम मूर्ति बाँसफोर व संस्था के संरक्षक रामराज वनवासी ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आज हमारा संगठन पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाँव-गाँव मे पहुंच चुका है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दया शंकर मिश्र, दयालु (आयुष राज्य मंत्री उ0प्र0)ने कहा कि सेवा समर्पण संस्थान जैसी संस्थाओं के माध्यम से ही आज अपनी सनातन संस्कृति पुनः प्रतिष्ठित हुई है।विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि ग़ाज़ीपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के वनवासी एवं महादलित समाज के सर्वांगीण विकास का केंद्र बन चुका है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस समारोह में सभी वनवासी पुरुष व महिलाओं के साथ सभी अतिथियों ने खिचड़ी सहभोज का आनंद लिया व उपहार स्वरूप उन्हें कंबल भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, हरिहर वनवासी, विनीत जायसवाल, अनूप खरवार, मुन्ना राय, संजय गुप्ता, विशाल शर्मा, अमरनाथ तिवारी, हीराराम गुप्ता, डा0आर0एन0वर्मा, प्रभाकर त्रिपाठी, अदित्य आर्य,संतोष जायसवाल, उमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजीव गुप्ता व आभार ज्ञापन मदन लाल भारती ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …