Breaking News

गेहूं के खेत में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग कर पाया काबू

मीरजापुर। गर्मियां आते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। ऐसे में किसानों की चिता बढ़ गई है। सोमवार को अहरौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कंचनपुर के पैग़म्बपुर गांव में एक खेत में आग लग गई। इससे खेत में खड़ी गेहूं की लगभग 5-6 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। दोपहर के समय रविभूषण, भवन सिंह, अशोक सिंह, संतोष सिंह के खेत से अचानक धुआं निकलने लगा। लोग वहां पहुंचे तो आग की लपटें उठ रही थीं। आग देख लोगों ने शोर मचा दिया।

आग देख गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हवा तेज होने से आशंका है कि कोई चिगारी उड़कर वहां पहुंच गई, जिससे फसल में आग लगी होगी। खेत मालिकों ने बताया कि उनका लाखों का नुकसान हो गया। वही क्षेत्रिय लेखपाल अमरेश सिंह ने खेत का मुआयना कर खेत मालिकों को सरकार के तरफ से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …