Breaking News

फतेहपुर – वायरल बुखार ने अस्पताल में बढ़ाई मरीजो की संख्या

*IBN24×7 News || Reporter ~ संदीप कुमार*
*जनपद- फतेहपुर*
मौसम की मार से बढ़ती जा रही मरीजो की संख्या। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाफरगंज में प्रति दिनों दिन मरीजो की संख्या पर इजाफा हो रहा है। इनमे से ज्यादा संख्या में मरीज वायरल बुखार, व् खासी से पीड़ित की रही।
इस वायरल बीमारी का असर तराई क्षेत्र के गाँवो में अधिक देखने को मिल रहा है।
अस्पताल में उचित प्रबन्धन व् पर्याप्त दवाओ के होते लोगो की परेसानी को कम करने में काफी मददगार बन रहा है
आज मेडिकल अफसर में डॉ. संतोष कुमार ने 40 मरीज देखे तथा, फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार वर्मा, व लैब में आशुतोष पाण्डेय ने मरीजो का खून की जाँच की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …