Breaking News

ओलावृष्टि से हुई क्षति की सूचना 72 घंटे के भीतर दें किसान

 

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर । जनपद के कतिपय क्षेत्रों में 12 जनवरी 2022 को ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों को सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिसूचित फसलों जैसे गेंहूॅ, सरसों तथा आलू में स्थानीय आपदा/ओलावृष्टि के कारण यदि कोई क्षति होती है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के टोल फ्री नम्बर-18008896868 पर क्षति की सूचना 72 घंटे के अन्दर अवश्य दर्ज करा दे। क्षति की सूचना फसल बीमा कवर लेने वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा अपने बैंक में अथवा गैर-ऋणी कृषकों द्वारा जिला कृषि अधिकारी कार्यालय विकास भवन में भी लिखित रूप से दी जा सकती है, किन्तु 72 घंटे की निर्धारित समय सीमान्तर्गत क्षति की सूचना दिया जाना अनिवार्य है। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक ने दी है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …