Breaking News

फरीदाबाद-साइकिल चालक सड़क नियम जरूर अपनाए:बिजेंद्र सैनी

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशानुसार एवं सरदार देवेंद्र सिंह सदस्य स्टेट रोड़ सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने विश्व साइकिल दिवस के मौक़े पर साइकिल यात्रा के द्वारा जागरूक संदेश दिया। यह यात्रा 30 साइकिल सदस्यों के साथ शुरू की गई यह साइकिल यात्रा फरीदाबाद से इस्कोन मन्दिर दिल्ली पहुंची। इस साइकिल यात्रा के जरिए लोगों को बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के बारे में बताया वहां रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने आए सभी लोगों व रास्तों में साइकिल चालकों को बताया की अधिकतर साइकिल चालक सड़क पर सड़क नियम में नहीं चलते ओर दुर्घटना के शिकार हो जातें हैं क्योंकि साइकिल चालकों को किसी पुलिसकर्मी व चालान का कोई डर नहीं होता इसलिए वह लाल बत्ती पार करते हैं जबकि लाल बत्ती का जुर्माना 5000 रुपए साथ में 90 दिनो तक लाइसेंस रद्द हो सकता है उलटी दिशा में भी चलते हैं सब अपने व अपने परिवार के बारे में अवश्य सोचें और आज से ही सड़क नियम अवश्य ही अपनाए अपनी साइकिल को हमेशा सड़क की साइड निर्धारित जगह में ही चलाए रीफलेक्टर साइकिल पर ज़रूर लगाए रात के समय साइकिल में लाइट भी जरूर लगाए। ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके साइकिल स्पीनर समूह से गरिमा कौशिक ने बताया की अपना साइकिल समूह हमेशा पूरे सड़क नियम के साथ  साइकिल चलाता है हमारे समूह में अगली लाइट पिछली लाइट व हेलमेट अनिवार्य है जबकि दुपहिया चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते नजर आते हैं। आपके घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है इसलिए हमेशा सड़क नियम अपनाए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरो को भी बचाए आज इस साइकिल यात्रा में बिजेंद्र सैनी,गरिमा कौशिक,संजीत,विजय तलवार,पवन,संजय राजपूत,अमरजीत,ऐनी,वाशु व अन्य सभी मोजूद रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …