Breaking News

भड़के पत्रकार :मीडिया हाउस मे घुसकर दबंग सिपाही ने बिगाड़ी सामाजिक समरसता,कैपस मे मौजूद थे डीएम व एस पी

 

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

कुर्सी और कुलर के हवा को लेकर पुलिसकर्मियों और पत्रकारों में हुई तीखी नोंकझोंक,वीडियो वायरल

जंगीपुर पुलिस चौकी में बने मीडिया हाउस में हुई जमकर नोंकझोंक एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों को हटाया

लोकसभा गाजीपुर की मतगणना को लेकर बनाये गये जंगीपुर पुलिस चौकी में मीडियाकर्मियों के मीडिया हाउस बनायी बनाई गई थी।लेकिन मीडियाकर्मियों की कुर्सी कुछ पुलिसकर्मियों ने कब्जिया लिया था। जिससे कुछ मीडियाकर्मी खड़े खड़े समय काट रहे थे।

कुछ मीडियाकर्मियों ने तो एक्स पर ट्विट करके कुर्सी खाली करने का मांग किया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुर्सी के साथ -साथ कुलर के हवा को भी छेंकने का प्रयास किया जाने लगा। जिससे कुछ मीडियाकर्मियों ने विरोध किया लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी नहीं माने। तब वहां बैठे कुछ पुलिसकर्मियों और कुछ मीडियाकर्मियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नोक झोंक की आवाज सुनते ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने आकर तत्काल पुलिसकर्मियों से कब्जियायी कुर्सी को खाली कराया और तुरंत वहां से हटाकर मामला को शांत किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवनीत प्रताप बने केंद्रीय पार्षद।

मीरजापुर, जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के इमिलिया चट्टी अंतर्गत अतरौली कला गांव निवासी जय …