Breaking News

रोजगार मेला का हुआ आयोजन

 

 

मीरजापुर 05 फरवरी 2024- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन छानबे ब्लाक में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छानबे के प्रागंण में किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बिपुल सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। राजकीय आईटीआई नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य आलोक कुमार द्वारा अपने स्वागत भाषण देते इस रोजगार मेले के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया एवं इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों एवं अधिष्ठानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन ने कहा कि वर्तमान समय की देश एवम राज्य की सरकार प्रत्येक क्षेत्र सजग है जिसके चलते आपके द्वार आज रोजगार मेला का आयोजन हुआ है।

मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अंदर के कौशल और हुनर को पहचानते हुए अपने हौशलों को बढ़ाएं। मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया। इस मेले में जिला सहायक सेवानियोजन अधिकारी ओम गुप्ता ने सेवानियोजन पोर्टल से संबंधित रोजगार के अवसर एवम सेवा मित्र पोर्टल से अभ्यर्थियों को अवगत कराया। अभ्यर्थियों को भी इस मेले में कुल 254 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमे 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 08 कंपनियों ने शिरकत किया |

जिसमे एनटीपी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ,सनबीम आटो मोबाइल, लावा इंटरनेशनल, सफायर हेल्थ साल्यूशन इत्यादि अधिष्ठान ने प्रतिभाग किया। संस्थान के कार्यदेशक उमा शंकर सिंह ने इस रोजगार मेला में आए हुए सभी अतिथियों, अधिष्ठान एवं अभ्यर्थियों का धन्यवाद दिया एवं सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया। इस अवसर पर सेवानिवोजन अधिकारी ओम गुप्ता, कार्यदेशक अभिषेक पांडे अनुदेशक अनिल कुमार वर्मा, विपिन बिहारी सिंह, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, रामजी,नीरज, मोहित, बृजेश, मीनाक्षी, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …