Breaking News

दुर्गा शक्ति टीम ने महिला विरुध्द अपराध व साइबर अपराध के प्रति छात्र – छात्राओं को किया जागरुक

 

फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी मुख्यालय नीतिश अग्रवाल के निर्देश पर महिला थाना एनआईटी इंचार्ज इंस्पेक्टर माया और दुर्गाशक्ति की टीम ने एनआईटी फरीदाबाद के स्कूलों के साथ संयुक्त रुप से वार्ता कर बच्चों को महिलाओं के साथ होने वाले क्राइम और साइबर क्राइम को लेकर जागरुक किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध और साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करते हुए दुर्गाशक्ति एप के बारे वार्ता आयोजित से जानकारी देकर जागरुक किया है। दुर्गाशक्ति एप को अपने फोन में डाउनलोड करके कैसे पुलिस से मदद ली जा सकती है और कैसे इस एप को प्रयोग करे।

पीसीआर गाडी की मदद से फरीदाबाद के स्कूलों के पास तथा सामाजिक संस्थाओं के पास जगह जगह दुर्गाशक्ति के बैनर लगवाए गए है।महिला थाना एनआईटी प्रबंधक इंस्पेक्टर माया ने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति एप,महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और डायल 112 की सुविधा पहले से ही मुहैया करवाई हुई है। उन्होने कहा की महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

हर जिले में DALSA(जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) स्थापित की गई है जिनके माध्यम से किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता ली जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार के अपराधों से पीड़ित महिलाओं को संरक्षण दिया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों के साथ-साथ दुर्गा शक्ति का गठन किया गया है जो अपराधियों के विरुद्ध महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में शत प्रतिशत योगदान देगी।

हेल्पलाइन नंबर और सभी एसएचओ व थानों के फोन नंबर और ईमेल आईडी सांझा किए। साइबर थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने बच्चों को साईबर ठगी के प्रती जागरुक किया। उन्होने बताया कि आये दिन कुछ न कुछ नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। मोबाईल फोन में फेक एप डाउनलोड कराने के साथ इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चलाकर एवं फेक पोस्ट अपलोड कर और फर्जी वाट्सएप मैसेज और फेक कस्टमर कॉल के जरीये एवं तरह-तरह की सरकारी अथवा निजी संस्थानों में नौकरी का लोक-लुभावन झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक ना करें।इससे आपका पीसी या मोबाईल हैक हो सकता है।

साईबर अपराधी पैसों की ठगी के साथ-साथ फेसबुक, वाट्सएप  व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किये हुए तस्वीरों से छेड़छाड़ कर महिलाओं को भी ब्लैकमेल करते हैं। लोगों को एटीएम बंद हो जाने का झांसा देकर उनके खाते से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करने उपरांत खाताधारकों के बैंक खाते से पैसे उड़ा ले जाते हैं। अपने पर्सनल लैपटॉप या कम्प्यूटर से ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें। अपने कम्प्यूटर और मोबाईल के सुरक्षा संबंधी सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन को अप-टू-डेट रखें।

किसी प्रकार का साईबर अपराध होने पर साईबर क्राइम यूनिट,हरियाणा के नंबर 1930 पर एवं साईबर अपराध थाना,फरीदाबाद में जाकर तुरंत सूचना दें। इसके अलावा साईबर अपराध की शिकायत के लिए ऑनलाईन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।महिला थाना प्रबन्धक ने आज श्रीराम मॉडल स्कूल सेक्टर 21 सी,गवर्नमेंट मॉडल एस.एस स्कूल सेक्टर 55, गवर्नमेंट मॉडल एस.एस स्कूल 3 नंबर,फोगाट इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 58,शिव पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सारन,अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर्वतीय कॉलोनी,गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 3 नंबर में महिला विरुध्द अपराध और साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया है। साथ ही के.एल. मेहता महिला कॉलेज एनआईटी 3 नंबर में संयुक्त रूप से वार्ता आयोजित की गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …