Breaking News

देवरिया(सू0वि0) 31 जनवरी। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सोशल आडिट की समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी / उपायुक्त श्रम रोजगार और जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर भी उपस्थित रहें। जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया हैं, जिसमें वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन, प्रक्रिया का उलंघन व शिकायत से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। विगत वर्षो के वित्तीय अनियमितता से के संबंध में विकास खण्ड लार में मु0 2813700.00, बरहज में मु0 25401.00, वसूली हेतु लम्बित हैं जिसमें संबंधित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त वित्तीय प्रकरण वसूली योग्य को वसूली कर जमा पर्ची साक्ष्य के रूप में उपायुक्त श्रम रोजगार, को विकास खण्ड लार में नियुक्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कि संविदा समाप्ति हेतु पत्रावली प्रस्तुत हेतु एवं विकास खण्ड रामपुर कारखाना के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिसके क्रम में मानदेय अदेय किया गया एवं विकास खण्ड देवरिया सदर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को विकास खण्डो द्वारा आयोजित चौपाल में प्राप्त आपत्तियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एवं विकास खण्ड भागलपुर के खण्ड विकास अधिकारी / अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को विकास खण्ड में प्राप्त वित्तीय विचलन के प्रकरण पर मनरेगा एस०ओ०पी० के अनुसार एफ0आई0आर कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी भागलपुर को निर्देशित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में वित्तीय अनियमितता के कुल मु0 2583579.00 का प्रकरण पाया गया हैं जिसमें विकास खण्ड बैतालपुर, बनकटा बरहज, भागलपुर, भटनी, गौरीबाजार, लार, पथरदेवा, रूद्रपुर व सलेमपुर के द्वारा वसूली शून्य पाया गया जिन्हें कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत वसूली कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वित्तीय विचलन के निस्तारण हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अभिलेख प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …