Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव
आज दिनांक 16.03.2024 को जनपद देवरिया में प्राप्त अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा रुद्रपुर सर्किल के अन्तर्गत थाना रुद्रपुर व थाना एकौना के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भिक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया। पैदल गस्त के क्रम में थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत फतेहपुर, रुद्रपुर कस्बा, खोरमा कन्हौली, रामपखन, लक्ष्मीपुर, निबही, गाजीपुर भैंसही, बेलकुण्डा, भभौली व छपौली में इसी क्रम में थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत नरायनपुर, पचलड़ी, बेलवा दुबौली, नगवाखास, लालपुर परसिया व सरांव खुर्द आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी कमाण्डर सीआईएसएफ श्री नीलमणि मिश्रा थानाध्यक्ष रुद्रपुर श्री रतन कुमार पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक एकौना श्री सुनील कुमार सहित थानें के समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।