Breaking News

देवरिया – परिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने फनदे से लटक कर दी जान

खुखुन्दू थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह प्रातः सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बहादुरपुर थाना खुखुंदू निवासी अवधेश चौहान पुत्र इंदर चौहान उम्र लगभग 60 वर्ष द्वारा गांव के बाहर बगीचे में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली गई है जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घरेलू कलह की वजह से क्षुब्ध हो करके फांसी लगाई है। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर शांति है कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

About IBN NEWS

Check Also

लखनऊ – नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य: स्वतंत्र देव

Ibn news Teem लखनऊ गंगा सम्मान का जश्न महिलाओं के समर्पण और साहयोगात्मक प्रयास का …