Breaking News

देवरिया – सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों सहित साइबर अपराधों के बारें में किया जा रहा जागरुक

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव
मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत महिला सशक्तिकरण जागरूकता हेतु जनपद देवरिया में उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में महिलाओं /बालिकाओं/ छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में थाना बनकटा की मिशन शक्ति दीदी महिला आरक्षी अमृता विश्वकर्मा व महिला आरक्षी मंजू मानवीय के द्वारा बनकटा कस्बे में इसी क्रम में थाना भाटपाररानी की शक्ति दीदी महिला आरक्षी अनामिका सिंह द्वारा रतसिया मोड़ भाटपाररानी में तथा थाना श्रीरामपुर की शक्ति दीदी महिला आरक्षी संध्या यादव व महिला आरक्षी मीना यादव द्वारा हरेराम चौराहे पर महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090 पुलिस आपातकालीन सेवा-112 एम्बुलेंस सेवा-108 चाइल्ड लाइन-1098 स्वास्थ्य सेवा-102 महिला हेल्पलाइन-181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच बैड टच के संबन्ध में व घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक करते हुए वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना खाता संख्या एटीएम पिन सीवीवी नम्बर एटीएम कार्ड नम्बर पासवर्ड एवं मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त ओटीपी कदापि शेयर न करें । यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा- निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना इत्यादि योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया ।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …