Breaking News

दानापुर/बिहार :- पटना – बनारस सवारी गाडी का इंजन अचानक फेल हो गया जिससे २ घंटे अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा

बिहटा से सुमित कुमार की रिपोर्ट*
दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन पर आज सुबह ७ बजे ६३२३३ अप पटना – बनारस सवारी गाडी का इंजन अचानक फेल हो गया जिससे २ घंटे अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा। इस बीच पीछे से आ रही ६३२२७ अप पटना मुगलसराय सवारी गाड़ी को ७ मिनट का स्टॉपेज देकर मेन लाइन से चलाया गया।बाद में दानापुर से टेक्नीकल टीम बुलाकर ६३२३३ का इंजन ठीक कराकर करीब २ घंटे बाद ट्रेन को रवाना कराया गया जिसके बाद अप लाइन पर ९ बजे परिचालन सामान्य हो सका। बिहटा स्टेशन मास्टर ने बताया कि ७ से ९ के बीच सिर्फ एक सवारी गाड़ी थी जिसे मेन लाइन पर चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस बीच एक भी एक्सप्रेस गाड़ी नहीं थी इसलिए अप लाइन बाधित होने से कोई खास परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया की पटना – बक्सर के यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन जल्द ही इंजन के तकनीकी खराबी को ठीक कराते हुए परिचालन को सामान्य करा लिया गया। फ़िलहाल स्थिति सामान्य है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …