Breaking News

आनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 2,01,800 रू0 वापस आने पर साइबर अपराध थाना गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया

रिपोर्ट मु अनस

 

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में जनपद गोरखपुर में आवेदक निवासी बिछिया तुलसीराम पी0ए0सी0 गेट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ने दिनांक 04.10.2021 को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमें उनके खाते से 2,01,800 रू0 पेटीएम के माध्यम से आनलाइन धन निकासी कर ली गयी, जिसपर प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना गोरखपुर रेंज के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गयी संपूर्ण धनराशि 2,01,800 रू0 पीड़ित के खाते में वापस कराया गया । खाता में पैसा वापस आने पर आवेदक उपरोक्त द्वारा थाना कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर अपराध थाना टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …