Breaking News

ई.मिन्नत गोरखपुरी धराधाम इंटरनेशनल के धरा अम्बेस्डर नियुक्त

धराधाम इंटरनेशनल परिवार ने दी बधाई

 

रिपोर्ट मु अनस

 

गोरखपुर। ख्याति लब्ध शायर एवं समाजसेवी ई.मिन्नतुल्लाह उर्फ मिन्नत गोरखपूरी को सर्व धर्मसमभाव ,मानव सेवा एवं सामाजिक सद्भावना हेतु कार्य कर रही अंतरराष्ट्रीय संस्था धराधाम इंटरनेशनल ने अपनी संस्था का धरा अम्बेस्डर नियुक्त किया है।धराधाम इंटरनेशनल के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की वर्चुवल बैठक में इंटरनेशनल डायरेक्टर डॉ एस.पी.पाण्डेय,सीईओ सूर्य प्रकाश थाईलैंड,धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार एवं डॉ.सतनाम देवचाकर लन्दन,एडा गुइबेरिटी इटली एवं रिजा जापान ने चेयरपर्सन सौहार्द शिरोमणि ऑनरेरी प्रोफेसर डॉ.सौरभ की अध्यक्षता में ई.मिन्नत गोरखपुरी को धरा अम्बेसडर पद पर नियुक्त किया है। डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा मिन्नत गोरखपुरी जिस तरह से धर्म और जाति से ऊपर उठकर सेवा कार्य करते हैं.

यही मानव सेवा है और यही धरा धाम का उद्देश्य भी है साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी साहित्य का एक जाना पहचाना नाम है जो युवाओं को अवसर भी देते हैं और अपने शहर का कुशलतापूर्वक नेतृत्व भी करते हैं । सुप्रशिद्ध शायर एवं समाजसेवी ई.मिन्नतुल्लाह उर्फ मिन्नत गोरखपुरी को धरा अम्बेसडर पद पर नियुक्ति होने पर धरा गवर्नर एवं यू. यन प्रतिनिधि अमेरिका डॉ.राम कृष्ण शाह ,डॉ आर. के.राय,डॉ.निक्की शर्मा,राकेश छोकर, डॉ .करिश्मा मनी,डॉ.सतनाम देवचाकर लंदन,राजा भाऊ सेठ समाजसेवी,दक्षिण अफ्रीका की राजकुमारी वेजेन्टी मक्का,डॉ.एहसान अहमद,फ़िल्म लेखक एवं अभिनेता सत्य प्रकाश सिंह,लेखक मुम्बई, धरा इवेंट ऑर्गनाइजर पूजा निगम बंगलोर, ग्लैडी मकंबुरी केन्या,डॉ.राकेश छोकर दिल्ली,राजन सिंह सूर्यवंशी,डॉ सतीश चन्द  शुक्ला,जगनैंन सी सिंह नीटू ,प्रेस विटर इंचार्ज रेव्ह संजय विन्सेन्ट, सरदार जसपाल सिंह,गौतम पाण्डेय,डॉ रश्मी शर्मा,समीर पाण्डेय,डॉ.रागिनी पाण्डेय,डॉ.नीरज गुप्ता,सोमनाथ पाण्डेय,गुरु पाण्डेय, राजेश मिश्रा यस सी,डॉ.टीकम सोनी,डॉ.सुनीता खोकर डॉ. सागर सौरभ, एवं नीरज बाबा,आदि लोगो ने शुभकामनाएं व्यक्त की। धरा धाम अंतर्राष्ट्रीय हेड क्वार्टर बैंकॉक से यह जारी किया गया है और मिन्नत गोरखपुरी को वर्चुअल माध्यम से ई-मेल करके उनको सूचित कर दिया गया है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …