Breaking News

क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी की टीम ने बटनदार चाकू सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गब्बर उर्फ सूरज उर्फ कल्लू (20) है। आरोपी फरीदाबाद के राम नगर में रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से राम नगर से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में चोरी के 4 मुकदमें थाना कोतवाली और एनआईटी में दर्ज है। आरोपी चोरी के मुकदमें में जमानत पर चल रहा था।

आरोपी चाकू को उत्तर प्रदेश के कोसी से 500रु में किसी अनजान व्यक्ति से अपने शौक के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विपक्ष के झूठे प्रोपगेंडा में न फंसकर अपने बच्चों के हित के लिए करें मतदान:विपुल गोयल

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:89 विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विपुल …