Breaking News

गोरखपुर में योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों की भर्ती मे हुए भ्रष्टाचार घोटाला प्रेस वार्ता के माध्यम से उजागर किया गया

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार शासनादेश के अनुपालन में जनपद गोरखपुर में योग प्रशिक्षण एवं योग सहायकों की भर्ती की सूचना प्रेस वार्ता के माध्यम दिया गया l अनुक्रम में अभ्यर्थियों के आवेदन को लेकर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गोरखपुर द्वारा दिनांक 13-01-2021 को विकास भवन में साक्षात्कार आयोजित किया गया उसका परिणाम 7-9-2021 को घोषित किया गया l पूरी चयन प्रक्रिया अनियमितता पक्षपात नियमों की अनदेखी एवं योग्यता के साथ अन्याय का कार्य किया l प्रक्रिया  को देखा जाए तो निम्न बातें सामने आती हैं इसी अवधि में अभ्यर्थी को आना जाना पड़ता प्रश्न पत्र उत्तर एवं प्रदर्शन सभी कार्य संपन्न किया जाना था l

 

क्योंकि अब पर्याप्त है एवं गलत मंशा को अंकित करता हैlविज्ञापन दो प्रकार के पदों पर आवेदन मांगा गया इंटरव्यू के समय योजना बदल दी गई l किसी एक ही पद के लिए इंटरव्यू दे l अभिव्यक्ति जनपद के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है अथवा नहीं l घोषित परिणाम को देखते ही स्पष्ट होता है एक ही परिवार के दो अभिव्यक्ति का चयन किया गया l जिनके परिवार में 1 सदस्य पहले से योग प्रशिक्षक के रूप में होम्योपैथ में नियुक्त है l साक्षात्कार चेन्नई एचडी एन आई एस एवं राष्ट्रपति महोदय द्वारा पुष्पा के पात्र व्यक्तियों की उपेक्षा की गईl साक्षात्कार वीडियो ज्योति आ जाएगा साक्षात्कार में बुलाए गए विशेषज्ञ द्वारा कोई नहीं किया गया एवं मातृ तत्कालीन यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारियों श्रीचंद द्वारा पूरा साक्षात्कार निपटाया जा रहा था l इस वार्ता के माध्यम से हर लड़कियों के आवाज को आगे बढ़ाने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई l

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …