Breaking News

कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर कौडीराम में संविधान दिवस इस दिन का महत्व है क्योंकि भारत की संविधान सभा इस संविधान को अंगीकार किया था, 26 नवंबर मौलिक कर्तव्यों में हमारी जिम्मेदारी याद दिलाते हैं। इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। उक्त बातें अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप कुमार गोरखपुरी ने कौड़ीराम अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित संविधान दिवस, संगोष्ठी कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा करना व बचाने के लिए निरंतर कांग्रेस पार्टी संघर्ष कर रही है। यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाते हुए लोगों ने याद किया तथा बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गई, कार्यक्रम में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला महासचिव बालमुकुंद मौर्या,माया, पूजा,केशभान, छबिलाल प्रसाद, राम किशुन , हरिशंकर,कमली देवी,शशि कुमार, आदि लोग उपस्थित थे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: डीएम आर्यका ने सीसीटीवी मे देखा कि घूम रहा है दलाल? और पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:सदर तहसील व जिला सचिवालय में दलाल गिरफ्तार …