Breaking News

दलित अल्पब्यस्क किशोरी को भगाने व मारपीट में पाँच के खिलाफ मुकदमा कायम

 

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। सरहरी पुलिस चौकी मामले में करती रही टाल-मटोल थक हार कर गुलरिया थाने पर की शिकायत उसके बाद मुकदमा कायम हुआ मुकदमा कायम होने तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर पीड़ित परिवार आरोपित परिवार के पास शिकायत करने के जाने के बाद जातिसूचक गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी दिया गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अर्न्तगत एक गाँव के एक दलित किशोरी को गांव का ही एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया किशोरी कक्षा आठ की छात्रा थी किशोरी के परिजनो ने जब इसकी शिकायत आरोपी के परिजनो से की तो पूरे परिवार के लोगो ने गाली गुप्ता देते हुये मारमीट पर आमादा हो गये किशोरी के परिजनो द्वारा इसकी लिखित सूचना सरहरी चौकी पर किया

 

लेकिन सरारी चौकी की पुलिस मामले में टालमटोल करती रही 3 दिन बीत जाने के बाद थक हार कर इसकी सूचना गुलरिया पुलिस को दी गुलरिहा पुलिस मुकदमा कायम कर जाँच पड़ताल कर रही है सरहरी चौकी क्षेत्र के एक गाँव की अल्प ब्यस्क दलित किशोरी को गाँव का ही एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया जब इसकी जानकारी किशोरी के परिजनो को हुई तो परिजन ढूढ़ने का भरपूर प्रयास किया उसी बीच परिजनो को गाँव के ही युवक द्वारा भगाने का शुराग मिलने पर जब परिजन आरोपित के घर पूछने के लिये गये तो आरोपित के परिजन जाति सूचक गाली गुप्ता देते हुये माररपीट पर आमादा हो गये

 

अपहृत किशोरी के परिजनो के लिखित तहरीर के आधार पर सरहरी चौकी पर किया लेकिन सरारी पुलिस चौकी के स्टाफ ने कोई कार्यवाही नहीं किया थक हार कर पीड़ित परिवार गुलरिया थाने पर लिखित शिकायत की गुलरिहा पुलिस ने आरोपित युवक व उसके पिता , भाता , भाई , बहन के खिलाफ धारा 363 / 366 / 504 / 506 / 362 व यस सी यस टी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर जाँच पड़ताल कर रही है

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …