Breaking News

लाल डिग्गी बंदे पर नागरिकों ने किया विरोध प्रदर्शन दिनभर दौड़ते रहे अधिकारी नहीं बनी बात गहमागहमी के रहा माहौल।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। विगत सप्ताह से कूड़ा निस्तारण को लेकर विभाग एवं नागरिकों के बीच में उलझता जा रहा है जहां एक तरफ एकला बंदे पर ग्राम प्रधानों में विरोध किया था तो वहीं दूसरी तरफ बसंतपुर क्षेत्र के नागरिकों ने लाल डिग्गी बंदे पर गिरने का विरोध प्रदर्शन कर विभाग के प्रति नारेबाजी की दिन भर कूड़े से लदी गाड़ियां इधर-उधर घूमती रही मौके पर अधिकारी पहुंच के समझाने की कोशिश किए नहीं बात बनी खाली हाथ लौटना पड़ा जैसे खाली बोतल हो मालूम हो कि विगत दिनों से कूड़े की भरी ट्राली एवं वाहन स्टोर पर खड़े रहे विरोधाभास के अभाव में कूड़े इधर-उधर विभाग द्वारा गिराए जा रहे थे मामला सुर्खियों में आया तो अधिकारी सड़कों पर दौड़ते नजर आए जिधर देखो तो विरोधाभासी सुनने को मिला कुछ क्षण के लिए राहत मिला था लाल डिग्गी बंदे पर कूड़ा गिराए जाने से लेकिन उस पर भी नजर लग गई। प्रदर्शन कर रहे नागरिकों के बीच में नागरिकों को मनाने के लिए परिवर्तन दल के प्रभारी एवं सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी प्रभारी स्टोर अशोक कुमार सिंह की टीम पहुंची जहां पर कूड़ा गिराए जाने को लेकर जैसे मामला शुरू हुआ तो विरोध कर रहे नागरिक ने कोर्ट के कागज को दिखा कर अपनी बात को रखना चाहा बस जैसे ही बात रखी थी उसी बीच परिवर्तन दल  के प्रभारी से काफी गहमागहमी हुई और नोकझोंक चलती रहे फिर बाद में वापस चले आए नहीं बात बनी का दृश्य देखने को मिला बताया जा रहा है कि शाम तक प्रदर्शन चला पुणे प्रदर्शन और विरोधाभास का कार्यक्रम कल भी होने की संभावना बताई जा रही है।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …