Breaking News

बच्चों को भारतीय संस्कृति व सामाजिक ज्ञान होना जरूरी: नयनपाल रावत

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःकैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन केएससीएफ द्वारा फरीदाबाद में सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर बच्चों के साथ संविधान दिवस मनाया। कार्यक्रम में जहां बच्चों ने सरल और स्थानीय भाषा में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया वहीं बच्चों को भारतीय संविधान में उल्लिखित अधिकारों,कर्तव्यों और उनकी मुख्य विशेषताओं से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने शिरकत करके बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके इस शानदार पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है इसलिए बच्चों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान और सामाजिक ज्ञान का भी अवश्य जानकारी होनी चाहिए। नयनपाल रावत ने कहा कि भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।

वर्ष 1949 में 26 नवंबर को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्वीकार किया गया,जो 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संविधान में निहित न्याय,समानता,स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को स्थापित करने और उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है तथा नई पीढ़ी को इस बात से अवगत जाना कि देश की एकता, अखंडता और गरिमा की हर हाल में रक्षा करनी है। इस दौरान विधायक रावत ने बच्चों को संविधान में उल्लेखित कर्तव्यों और अधिकारों के पालन की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में निजी और सरकारी स्कूल, आंगनवाडी और चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन समेत बाल मित्र ग्राम, बाल मित्र मंडल आदि के बच्चों ने भाग लिया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकारों के अलावा बड़े पैमाने पर गैरसराकरी संगठन भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर दीप पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल,डायरेक्टर दीप पब्लिक स्कूल कुलदीप कौशिक,सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल कल्पना रावत,शक्ति वाहिनी से जगदीप सिंह,सुरेंद्र रावत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने पलवल में जनसंपर्क कर मांगा जीत का आशीर्वाद

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा को जनता का मिल रहा …