Breaking News

विकास खण्ड नरायनुपर के ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्रीय

राज्यमंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को किया सम्बोधित

ड्रोन क्रांति के माध्यम से गांव की महिलाएं भी अब स्वावलंबी बन बढ़ेंगी आगे अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज जनपद के विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत मोहिउद्दीपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेण्डर, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से अब तक किन्ही कारणो से वंचित रहे नये चयनित लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास की चाभी एवं उपरोक्त योजनाओं का प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरण किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार का वितरण एवं छः माह आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्न प्रशासन तथा छोटी-छोटी बच्चियों का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव भी मनाया गया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 नवंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आज वह लोगों की उम्मीद बनकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखरने का कार्य कर रहा है।

प्रधानमंत्री के गारंटी गाड़ी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के लोगों को अस्वस्थ कर रही है कि कोई भी पात्र वांछित योजनाओं से नहीं रहेगा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हम उसे छोड़ने वाले नहीं है देश में करोड़ों लोगों के घर शौचालय, उज्ज्वला योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का उन्हें लाभ मिला है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के बैंकों में खाते नहीं थे उन लोगों का बैंकों में खाता खुला ताकि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पाने में सुविधा न हो आयुष्मान योजना कार्ड की चर्चा करते हुए कहा कि रूपये 05 लाख की निशुल्क स्वास्थ्य सेवा से करोड़ों लोगों को लाभान्वित किया है, हमारी सरकार ने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ योजनाओं से वंचित लोगों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया है जो आज भी जारी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कहा गारंटी वाली गाड़ी से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी विभाग का चक्कर न लगाना पड़े उनके घर गांव तक गारंटी की गाड़ी पहुंचकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में जुटी हुई है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न होने पाए इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि पात्र लोगों को बढ़-चढ़कर लाभ उठाने की अपील करते हुए योजनाओं की उपयोगिता के बारे में बतया।

चैपाल में उपस्थित महिलाओं के भारी समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ड्रोन क्रांति के जरिए गांव की महिलाएं भी अब स्वावलंबी बन और आगे बढ़ेंगी। उन्हें उन्हें ड्रोन क्रांति के बारे में प्रशिक्षित कर सरकार ने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए नमो ड्रोन दीदी का नाम दिया है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रति शपथ भी दिलायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा ओमप्रकाश केसरी, ग्राम प्रधान श्रीमती अर्चना पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरी, रमाशंकर पटेल, रमेश पटेल, अजय सिंह, राजकुमार सिंह, दिनेश पटेल, राहुल भारती, रमेश बहेलिया जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …