Breaking News

कोरोना में हर गरीब का ख्याल रख रही केंद्र एवं प्रदेश सरकार: शिव प्रताप शुक्ला

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार कोरोना संक्रमण के दौर में हर गरीब का ध्यान रख रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कोटेदारों के यहां से हर गरीब को निशुल्क खाद्यान का वितरित कराया गया। बल्कि राज्य सरकार द्वारा भी नियमित खाद्यान वितरण को भी निशुल्क किया गया। यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि प्रत्येक लाभार्थी को खाद्यान उपलब्ध हो जाए।
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, शनिवार को केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार अलहदादपुर में लाभार्थियों को खाद्यान वितरित कर रहे थे। इस दौरान लाभार्थियों को 30 किलोग्राम वजन क्षमता के बैग में रख कर लाभार्थियों को खाद्यान वितरित किया गया। कोटेदार अनुपम सिंह के सहयोग से उपभोक्ता दीपिका गुप्ता, प्रीति यादव, संगावती, जानकी, इंदर शर्मा को खाद्यान उपलब्ध कराया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया कि उन्हें राशन लेने में कोई दिक्कत तो नहीं आती। राशन कम तो नहीं मिलता। हर माह राशन मिल जाता है। उपभोक्ताओं ने उनके सभी सवालों के सरकारात्मक जवाब दिए।
श्री शुक्ला ने कहा कि इस सुविधा से अकेले गोरखपुर में 8.10 लाख राशन कार्ड धारक लाभांवित हो रहे हैं।
इन राशन कार्डो से 33.50 लाख यूनिट जुटी हैं। इस दौरान भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री शिव सागर तिवारी, सिद्धांतों घोष, सुधीर जायसवाल, आदित्य शुक्ला (डब्बू) पार्षद आनन्द वर्धन सिंह एवं मीडिया प्रभारी सतीश त्रिपाठी मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में पूर्व मंत्री रुश्दी ने झोंकी ताकत

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दर्जनों ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जनता से की अपील …