Breaking News

सीडीओ ने संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर करायें जांच-सीडीओ

मोहित कुमार गुप्ता

श्रावस्ती। जनपद में शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर जनपद में संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर एपी सिंह ने कलेक्टेट परिसर में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 01 अप्रैल, 2024 से 30 अप्रैल, 2024 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल, 2024 तक दस्तक अभियान जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाकर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक करते हुए विशेष विशेष सफाई रखने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों में संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है। इसलिए साफ-सफाई अपनायें-मां और बच्चों को रोगों से बचायें।

उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/चिकित्सालय पर जायें और प्रशासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क इलाज कराकर मरीज को स्वस्थ्य करायें तथा बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें तथा झोलाछाप चिकित्सकों से बचें। पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे-नारियल पानी, शिकंजी, ताजें फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। उन्होने कहा कि स्वच्छता अपना कर ही तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है इसलिए सभी विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभावे, ताकि जनपदवासी स्वच्छता अपना कर स्वयं स्वस्थ्य रहें और अपने परिवार के साथ-साथ समाज को स्वस्थ्य रखा जा सके।

उन्होने यह भी बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जायेगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज/ग्राम विकास विभाग, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन साक्तीकरण/समाजकल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, सूचना विभाग आदि कार्यक्रम से जुड़े समस्त विभाग एक साथ मिलकर संचारी रोग से बचाव हेतु कार्य करेंगे।

इसके अलावा 10 अपै्रल से 30 अपै्रल, 2024 तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण के माध्यम से जनपद में यह अभियान सफल बनाया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार और संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने घरो में दरवाजे एवं खिड़कियों पर जाली लगाये, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर रोधी उपाय अपनाये, अनुपयोगी वस्तुओ में पानी इकट्ठा न होने दें, पानी की टंकी ढककर रखें, पूरी बांह वाले कपड़े पहने, घरों व कार्य स्थल के आस-पास पानी न जमा होने दे, कूलर, गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखायें, गड्ढो में जहां पानी इकट्ठा हो उसको बन्द कर दें, नालियों में जल भराव रोके व उनकी नियमित सफाई करें, खुले में शौच न करें तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करें, कुपोषित बच्चो का विशेष ध्यान रखें, बच्चों को जेई के दोनो टीके अवश्य लगवायें इन सब बातो को ध्यान में रखकर संचारी रोग से छुटकारा पाया जा सकता है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वीके श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाक्टर सत्य सरन, यूनिसेफ के डीएमसी अमित श्रीवास्तव, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी, नवीन, संदीप यादव, डाक्टर अजीम, शालू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …