मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के लखनिया दरी मोड़ के पास ट्रक में कार ने पीछे से मारी टक्कर, जिससे तीन घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के छातों गांव के लखनिया दरी मोड़ के पास ट्रक में कार ने पीछे से मारी टक्कर जिसमे कार में बैठे कुल चार लोग में से एक महिला समेत तीन लोग घायल। सूचना पर पहूंची पुलिस ने तुरंत टेक्नीशियन शैलेन्द्र यादव और पायलट शशिकांत द्वारा 108 एम्बुलेंस के मदद से अहरौरा सीएचसी भिजवाया।
जहां पर चिकित्सको ने घायल कबीर अहमद राय पुत्र स्वर्गिय मंगल राय (52) वर्ष, जहां आरा पत्नी अहमद अली (30) वर्ष निवासी बहुवार पारसी पाण्डेय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, चालक अफरोज अहमद पुत्र तौहिद (37) वर्ष निवासी रतौली सोनभद्र को प्राथमिक उपचार कर हल्की चोट आने से सुरक्षित घर भेज दिया गया।
वही पुलिस ने बताया कि कार मधुपुर सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रहा था तभी ट्रक में पीछे से घुस गया और तीन लोग घायल हो गए। और क्षतिग्रस्त कार को किनारे कराया गया।