Breaking News

Breaking: अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, पूरा मकान क्षतिग्रस्त

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

अंबेडकरनगर तीव्र गति से आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के परुइ्या आश्रम की है। शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे जलालपुर की तरफ से यूपी 63 एटी 1691 तीव्र गति से ट्रक आ रही थी जो सड़क के किनारे पहले अनियंत्रित होकर एक पेड से टकरायी फिर सड़क के किनारे खडी ट्राली को तोडते हुए एक मकान में घुस गई मकान में बने दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें सिलाई का कार्य होता था मशीन आदि टूट गई दुकान तो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो ही गई परंतु मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।


मकान मालिक राजेंद्र पुत्र राम सिंगार का परिवार घटना के वक्त भोजन कर रहा था किसी तरीके से निकलकर बाहर सब लोग भागे जिससे किसी प्रकार की जान माल की नुकसान नहीं हुई फिलहाल रात में ही सूचना पर पीआरबी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …