Breaking News

भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्यासी रहे अवधेश द्विवेदी ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद खेमापुर में कार्यकर्ताओं और शभचिंतको के साथ की स्नेहिल बैठक

अंबेडकरनगर ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

हार के कारणों पर गहन चिंतन के साथ कार्यकर्ताओं से की चर्चा परचर्चा

कार्यकर्ताओं ने जिला से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारियों पर पार्टी विरुद्ध कार्य करने का लगाया आरोप

अंबेडकरनगर 20 मार्च – आज खेमापुर में खेमराज इंटर कॉलेज के बने मैदान में भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन रहे प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों संग बैठक कर हार की समीक्षा की । बैठक में चुनाव में मिली हार पर चर्चा पर चर्चा की कार्यकर्ताओं ने हार का मुख्य कारण पार्टी में ही रहकर जिला पदाधिकारियों के साथ प्रदेश संगठन पर पार्टी के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया , बिना नाम लिए पार्टी में ही जयचंद का काम करने वाले पदाधिकारियों के बारे में बताया ।

चर्चा में जोरो पर सबसे ज्यादा बात रही कि कोई भी पार्टी पदाधिकारी चाहे वो जिला का हो या मंडल का कोई भी पदाधिकारी अपना बूथ तक नहीं जीता पाया चुनाव के दौरान पार्टी के कई ऐसे लोग रहे जो शरीर से तो भाजपा के साथ खड़े थे लेकिन दिल से वो सपा को जिताने का काम करते थे। चुनाव के दौरान महिला शक्ति ने जो कारनामा कर दिखाया शायद वो कोई न कर पता इस बात को बड़ी प्राथमिकता से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रिंकल सिंह ने कही इन्होंने कहा हम महिला लोग अपने छोटे छोटे बच्चो को घर पर छोड़ कर दिन रात मेहनत किए लेकिन इन पार्टी विरोधी नेताओं के आगे हमारी मेहनत बेकार हो गई और उसी में से एक यहां मंचा सीन है उन्होंने नाम लिए बिना कहा की मुझसे पार्टी कार्यालय में कटेहरी के बारे में पूंछ कर हमारा उपहास उड़ाए थे जब की वो खुद कटेहरी विधानसभा से है क्या उन्हे अपने विधानसभा के बारे में पता नही उन्होंने मंच से ललकारते हुए कहा की ऐसे लोगो को अगर पार्टी बाहर का रास्ता नही दिखाती है तो हम खुद इस्तीफा देने को मजबूर होंगे हमे ऐसे लोगो के साथ काम करने में अब शर्म महसूस होती है।

अवधेश द्विवेदी ने भी मंच से भाजपा के अंदर ही रहकर भाजपा के साथ विश्वाश घात करने वालो से लोगो को सावधान होने को कहा उन्होंने कहा हमे सब पता है की पार्टी में रहकर पार्टी के विरुद्ध कौन कौन काम किया है लेकिन मैं उनको कुछ नही कहूंगा उनको वक्त जवाब देगा। उन्होंने हार में सबसे मुख्य कारणों में वोटर लिस्ट से भाजपा समर्थित लोगो का नाम कट जाना भी उन्होंने बताया चुनाव के दौरान जब हमे इस बात की पता चली तो हमने डी एम से बात की कि क्या फॉर्म भरकर वोट दिया जा सकता है तो डीएम ने मना कर दिया अवधेश द्विवेदी ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की वोटर लिस्ट भाजपा कार्यालय पर समय से पहले आ गया था लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष अगर समय रहते बूथ अध्यछो को वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दिए होते तो आज शायद हार की नौबत न आती।

चुनाव प्रचार के दौरान अगर पार्टी पदाधिकारी अपना अपना क्षेत्र और अपने अपने बूथ पर ध्यान दे दिए होते तो आज हार का स्वाद न चखना पड़ता लेकिन उन्होंने 86000 वोट के आंकड़े तक पहुंचाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ साथ सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया और कहा की मैं भले ही विधायक न बन सका लेकिन आप लोगो के सुख दुख में सदा साथ खड़ा रहूंगा । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष डा मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष अमरजीत मौर्या, पूर्व प्रधान सोनावा पिंकू सिंह, आनंद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, संगम पाण्डेय, पवन पंडित, शीतांसू त्रिपाठी, शैलेश तिवारी, जिलामहामंत्री हिन्दू युवा वाहिनी विशाल उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, सौरभ सिंह, तहसील प्रभारी सोनू पाठक, जिला मंत्री मुकेश मिश्र, अभिमन्यु अग्रहरी, सोनू अग्रहरी, विकाश सिंह, महिला मोर्चा जिला मंत्री शारदा पाण्डेय, सुधा निषाद, सुनीता चौहान , मालती यादव , पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य अखिलेश तिवारी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी पर भड़के कार्यकर्ता

अवधेश द्विवेदी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारियों को जिले के पांचों सीटों पर हार का जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष पर आक्रोशित हो उन्हे घेर लिया और भाजपा विरुद्ध काम करने वाले सभी पदाधिकारियों को तत्काल पद से हटाने की मांग की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …