Breaking News

शासन और महानिदेशक के आदेशों की उड़ा रहे धज्जिया बीईओ पिपरौली

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जनपद के सहजनवा तहसील के अंतर्गत पिपरौली ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जुडीयान के हेडमास्टर सर्वेश्वर कुमार के गैर जिम्मेदारी से गुरुवार को समय 8:30 बजे तक बंद रहा स्थानिय नागरिक छोटेलाल नेता ने बताया की ब्लाक संसाधन केंन्द्र पिपरौली ब्लाक के अधिकांश विद्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी के घोर लापरवाही और मिली भगत से पिपरौली ब्लाक के विद्यालय लेट लतीफ बंद रहते है जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी की आमी भूमिका चलते चली आ रही है अधिकतर विद्यालयो पर ब्लाक बहूरुपिया नेताओ के दबाव के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी की निरीक्षण भी नही होती है केवल कागज मे सिमट कर चल रहा पिपरौली ब्लाक शासन और महानिदेशक के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे पिपरौली ब्लाक के बीईओ जो क्षेत्र के विद्यालय समय से नही खुलते और समय से नही बंद होते है जिसकी सूचना कानों कान तक शिक्षा विभाग के सम्मानित जिम्मेदार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रमेंद्र कुमार सिंह को नही रही बीईओ के मलाई दार ब्लाक की खुली पोल की जब जमीनी आकलन किया गया तो पता चला की बीईओ के लापरवाही से हमेशा बंद चले आ रहा है प्राइमरी स्कूल जुड़ीयान नागरिकों का कहनाम है की जाँच कर कठोर कार्यवाही करेंगे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रमेंद्र कुमार सिंह दोषी पाए जाने वाले स्कूलो की खैर नही बीईओ पिपरौली।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …