Breaking News

बलिया- नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने चार्ज लेते ही हुई सक्रिय हुई कार्य मे देरी पर 2 लाख की कटौती का दिया आदेश

(जीतेन्द्र कुमार चौबे)

बलिया, नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को ज़िले की कमान संभालते ही जल निकासी के लिए निर्माणाधीन नाला की प्रगति जानने के निकल पड़ी। उन्होंने एनसीसी तिराहा, कुँवर सिंह चौराहा एवं विकास भवन होते हुए कटहल नाला में पानी निकास के लिए किए जा रहे कार्य को देखा। और
प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी हासिल की। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए। इस प्रोजेक्ट के कार्यदाई कार्य फर्म की सिक्योरिटी मनी में से दो लाख की कटौती करने का आदेश दिया। और चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के लिए सबसे प्राथमिकता वाले कार्य में इतनी देर अक्षम्य है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या, जनरेटर की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि कार्य की प्रगति में तेजी आ सके।
ठेकेदार को निर्देश दिया कि हर हाल में बरसात से पहले कार्य पूर्ण करा लिया जाए। तो वहीं नवागत जिलाधिकारी ने सीडीओ को एक्सईएन सिंचाई से इस सम्बन्ध में वार्ता करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम राजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर राहुल यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा ने एनआईटी क्षेत्र के साथ बरता सौतेला व्यवहार:महेन्द्र प्रताप सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन …