Breaking News

बहराइच – 136 क्रय केंद्रों पर आज से खरीदा जाएगा धान

 

रिपोर्ट सत्यम श्रीवास्तव रिपोर्टर बहराइच

बहराइच। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बुधवार से जिले के 136 क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जाएगी। धान खरीद के लिए विपणन विभाग ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विभागीय दावों के मुताबिक सभी क्रय केन्द्रों पर बोरी, माप तौल यंत्र, पंखा, लाइट आदि के प्रबंध पूरे हो चुके हैं। शासन की ओर से इस बार जिले को 17 लाख 55 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है। धान का मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
शासन के निर्देश पर स्थापित 136 क्रय केंद्रों पर बुधवार से धान की खरीद की जाएगी। किसानाें को उनके गांव के आसपास ही क्रय केन्द्र की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विपणन विभाग की ओर से इस बार 19 क्रय केन्द्रों की बढ़ोतरी की गई है। बीते वर्ष जहां जिले में 117 क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान खरीद की गई थी, तो वहीं इस बार 136 क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जाएगा।

यही नहीं पिछले बार शासन की ओर से मिले खरीद लक्ष्य 17.12 लाख क्विंटल को शत प्रतिशत हासिल कर लेेने पर इस बार खरीद लक्ष्य में भी 43 हजार क्विंटल की बढ़ोत्तरी करते हुए 17.55 लाख क्विंटल किया गया है। इस बार शासन की ओर से भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 143 रुपए का तोहफा दिया गया है। इस बार सामान्य धान 2183 रुपए प्रति क्विंटल व ग्रेड ए धान 2203 रुपए में खरीदा जाएगा।

 

नियंत्रण कक्ष रखेगा खरीद पर नजर
धान खरीद के साथ ही धान खरीद नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय हो जाएगा। नियंत्रण कक्ष में कनिष्ठ सहायक कमल किशोर भट्ठ व विपणन सहायक रुकईया बेगम की तैनाती की गई है। विपणन विभाग की ओर से शिकायत व सुझाव के लिए मोबाइल नंबर 7839565038 जारी किया है।

एसडीएम व विपणन विभाग के अधिकारियों से कर सकते शिकायत

धान खरीद के दौरान आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए किसान अपने तहसील के एसडएम व खाद्य एवं विपणन विभाग के जिला व तहसील स्तर के अधिकारियों के नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। किसान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव सिंह के नंबर 9450615815, सहकारिता के संजीव तिवारी के नंबर 7380605566, पीसीएफ के रफीक अंसारी के नंबर 9336555111, पीसीयू के अखिलेश त्रिपाठी के नंबर 8317035190, यूपीएसएस के सुनील यादव के नंबर 7054401707, मंडी सचिव धनंजय सिंह के नंबर 9415213902 व भारतीय खाद्य निगम के विकास गौरव के नंबर 9076500264 पर शिकायत कर सकते हैं।

 

तहसीलवार क्रय केन्द्रों पर एक नजर

तहसील -खाद्य विभाग-पीसीएफ-पीसीयू-यूपीएसएस-भाखानि

सदर – 07 – 05 – 05- 01- 02
पयागपुर- 02- 04- 04- 03- 00

कैसरगंज- 05 – 13 – 05 – 08 – 00
महसी- 00- 10 – 17 – 08 – 00-

नानपारा- 05 – 10 – 06 – 03 -00
मिहींपुरवा- 02 – 06 – 00 – 00 – 00

धान खरीद के लिए 136 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार 17.55 लाख क्विंटल खरीद का लक्ष्य है। सभी केन्द्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। किसान किसी भी असुविधा के लिए मुझसे शिकायत कर सकते हैं।
संजीव सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …