Breaking News

आर्यनगर रामलीला का हुआ शुभारम्भ

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

भगवान विष्णु ने तोड़ा देवर्षि नारद का अहंकार

 

गोरखपुर। श्री रामलीला समिति, आर्यनगर के तत्वावधान में रविवार से रामलीला मंचन का प्रारंभ मानसरोवर रामलीला मैदान में किया गया। मंचन के पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह ,अत्याचार व पृथ्वी की पुकार आदि की लीला का मंचन किया जिसमें भगवान विष्णु ने नारद के अहंकार को तोड़ा। मंचन का प्रारंभ मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ,महापौर सीताराम जायसवाल ,पूर्व मेयर डा. सत्या पाण्डेय, समाजसेवी बालकृष्ण सर्राफ , अध्यक्ष रेवती रमण दास व महामंत्री पुष्पदंत जैन ने गणेश पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन से किया। तत्पश्चात मुरादाबाद की मंडली कार्तिकेय सांस्कृतिक संस्था के पंकज दर्पण अग्रवाल के निर्देशन में कलाकारों ने नारद मोह, अत्याचार ,पृथ्वी की पुकार आदि लीलाओं का मंचन किया गया।

कलाकारों द्वारा नारद जी द्वारा कैलाश पर्वत पर तपस्या करने, काम द्वारा उनकी तपस्या में विघ्न न डाल पाने के कारण नारद जी को अहंकार होने, भगवान विष्णु द्वारा नारद जी का अहंकार भंग करने के लिए राजा शीलभद्र की माया नगरी बसाने और नारद जी का अहंकार भंग होने की लीला का विस्तृत मंचन किया गया जिसे देखकर उपस्थित दर्शक भावविभोर रहे। लीला के अगले क्रम में कलाकारों ने रावण जन्म, रावण का अत्याचार, पृथ्वी लोक तथा देव लोग में त्राहि-त्राहि मचने, सभी के मिलकर करुण पुकार करने आदि की लीला का मंचन किया गया। प्रवक्ता विकास जालान ने बताया कि आयोजन में मनीष अग्रवाल सर्राफ, दीप जी अग्रवाल, राजीव रंजन अग्रवाल , कीर्ति रमण दास ,महेश गर्ग,कीर्ति रमन दास, राजीव रंजन अग्रवाल,सन्तोष राजभर ,पीयूष अग्रवाल ,अनुराग गुप्ता सहित अनेक लोगों की सहभागिता रही।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …