Breaking News

जालोर महोत्सव हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :– पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय 15 से 17 फरवरी तक जालोर महोत्सव को सफल बनाने के लिए उपखंड समन्वयक संदीप देसाई ने विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रभारी नियुक्त किए, इसमें योग कार्यक्रम के लिए पारसमल घांची व जोरावरसिंह, शोभा यात्रा हेतु जबराराम भाटी व दिनेश भट्ट , हेलीकॉप्टर से हवाई भ्रमण हेतु प्रति व्यक्ति 2500 रूपये शुल्क के साथ इच्छुक नागरिक नायब तहसीलदार जयंतीलाल जीनगर से सम्पर्क कर अपना पंजीयन करवाए।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु प्रधानाचार्य भंवरसिंह राव व गुमानसिंह, कबड्डी प्रतियोगिता हेतु रघुनाथ बिश्नोई रुक्मणसिंह व दीपक रीडमलोत, रन फॉर भीनमाल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 100 मीटर दौड प्रतियोगिता व रस्सा कस्सी प्रतियोगिता हेतु रघुनाथ बिश्नोई व रुक्मणसिंह, ब्लड डोनेशन कैम्प हेतु रवि शंकर दवे एवं मीठालाल माली, रंगोली प्रतियोगिता हेतु श्रवण सोनगरा, मिस व मिस्टर भीनमाल प्रतियोगिता हेतु जीवन बंजारा व हनुमानप्रसाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मंजूलता, प्रतिभा भोजक, प्रधानाचार्य तेजाराम बिश्नोई एवं श्रवण सोनगरा को नियुक्त किए गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, एकल गान, सामूहिक गान एवं स्थानीय लोक संस्कृति से जुड़े हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 12 फरवरी तक अपनी प्रस्तुति का विडियो बनाकर सम्बंधित प्रभारी को भेजें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …