Breaking News

समस्त मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों का भ्रमण कर ए0एम0एफ0 प्रारूप पर  उपलब्ध कराये आख्या सेक्टर मजिस्ट्रेट -प्रियंका निरंजन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर 02 अप्रैल 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से जनपद में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन आज सिटी क्लब सभागार में समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटो एवं सेक्टर मस्ट्रिेटो के साथ बैठक कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के मार्ग दर्शन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्पूर्ण भूमिका हैं।
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक केन्द्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चत करे कि मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थलों के नाम व नम्वर एवं वी0एल0ओ0 के नाम मतदेय स्थलों पर अंकित है। उन्होेने कहा कि ए0एम0एफ0 से संबंधित प्रारूप है उसके अनुसार बूथ पर मूल भूत सुविधाए है या नही यदि किसी चीज की कमी हो तो निर्धारित प्रारूप पर भरकर आख्या प्रस्तुत करते हुये सुनिश्चित करायें। मतदान टोलियों को ले जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन हेतु मार्गो का भी निरीक्षण ताकि आवागमन में कोई समस्या न हो यह भी सुनिश्चित कोई ऐसा मतदेय स्थल तो नही है जहाँ रैम्प बनाये जाने की आवश्यकता हो और वहाँ अभी तक रैम्प नहीं बनाया गया है सम्बन्धित अधिकारी रिपोर्ट करते हुये बनवाना सुनिश्चित करें। इस तथ्य को अपने ढंग से पता लगाने का प्रयास करें कि दंबगों या प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा डरा-धमकाकर या किसी प्रकार का लालच देकर मतदाताओं से उनका पहचान पत्र जमा कराने का प्रयास तो नहीं किये गये है।
यदि ऐसा कोई प्रकरण पाया जाये तो उसका विशेष उल्लेख अपनी रिपोर्ट में करें। यदि किसी प्रत्याशी द्वारा सम्प्रदायिक तनाव या जातिगत वैमनस्यता फैलाने वाले कोई भाषण अथवा अफवाह फैलाये जाने संबंधी कोई जानकारी प्राप्त हो तो पर्याप्त साक्ष्य जुटाते हुए उसका विवरण अपनी रिपोर्ट में दे। अपने जोन या सेक्टर में पड़ने वाले सभी थानों एवं पुलिस चैकियों के टेलीफोन नम्बर अपनी जानकारी हेतु नोट कर रख ले पूरे चुनाव के दौरान कभी भी आपकों इनकी आवश्यकता पड़ सकती है।
मतदेय स्थल के क्षेत्र में पूर्व चुनाव में हुई मतदान संबंधी घटनाओं की जानकारी प्राप्त करें। उसका उल्लेख अपनी रिपोर्ट में करें। मतदेय स्थल के क्षेत्र में विद्यमान भूमि संबंधी, जाति एवं किसी संबंधी तथा किसी भी प्रकार की रंजिश आदि के विवादों की जानकारी प्राप्त कर मतदेय की संवेदनशीलता का आकलन अपने विवेक से करें। तथा रिपोर्ट में इसका उल्लेख करें।
सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा इस प्रकार के गांव/मजरे/आबादी क्षेत्र के स्थानीय लोगों से सम्पर्क किया जायेगा। तथा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा। जो लोगों को डराने धमकाने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। ऐसे व्यक्तियों की सूची रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करायी जाय। अपने जोन सेक्टर के ऐसे गांव/मजरे/आबादी क्षेत्र को चिन्हांकित कर मैप में प्रदर्शित कर रिटर्निंग अधिकारी को समीक्षा बैठक में उपलब्ध कराया जायें।
ऐसे चिन्हित क्षेत्रों के संबंध में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा भ्रमण रिटर्निंग अधिकारी को दी जाएगी। शान्ति एवं कानून व्यवस्थ संबंधी कोई भी समस्या हो तो संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कर सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं समस्याओं की लिखित रिपोर्ट समीक्षा बैठक में अपने जोनल मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करें। जोनल मजिस्ट्रेट अपने जोन से संबंधित समस्त सेक्टरों की संकलित सूचना अपनी सुस्पष्ट आख्या सहित बैठक में रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करायेगें।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के गाड़ियों में वायरलेस सेट लगवाया जायेगा तथा उसकों चलाने प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा ताकि जहां पर नेटवर्किंग सिस्टम कम हो वहां संचार व्यवसथा सुनिश्चित किया जा सकें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने भी निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि सभी सेक्टर  मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी जो जिसके साथ ड्यूटी लगायी गयी है आज ही आपस में समन्वय स्थापित कर एक दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास अवश्य रख लें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य सबन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …