Breaking News

बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा अजगर सांप

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग व उसकी टीम जो अपने कारनामों की वजह से आए दिन अखबार की सुर्खियों में में छाई रहती है के अंतर्गत मधवलिया वन रेंज क्षेत्र के जिगनहवा वार्ड में आबादी से सटे एक बेल के पेड़ पर आज सुबह कुछ लोगों ने एक भारी भरकम व डरावना अजगर देखा जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटो के रेस्क्यू के बाद अजगर को पेड़ से उतारा और उसके बाद टीम ने अजगर को मधवलिया रेंज परिसर लाकर स्वास्थ परीक्षण करने बाद , मधवलिया रेंज के जंगल मे जो ऐसे प्राणियों का प्राकृतिक निवास स्थान होता है वहां छोड़ दिया। इस मामले में डीएफओ ने बताया कि आज ग्रामीणों ने सूचना दी कि नगर पंचायत के जिगनहवा वार्ड में आबादी से सटे बेल के एक पेड़ पर एक विशालकाय अजगर चढ़ गया है जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद पेड़ पर चढ़े अजगर को वन विभाग की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित पकड़कर इसके प्राकृतिक निवास स्थान जंगल में छोड़ दिया गया।

फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …