Breaking News

वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं किसान विरोधी कानूनों की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️जिला प्रशासन के प्रतिनिधि /मजिस्ट्रेट श्री अनुराग को ज्ञापन सौंपा

05/06/2021 अयोध्या – संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशभर में कृषि व किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज पूरे देश भर में तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर संसद में अलोकतांत्रिक ढंग से पारित किए गए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाने व महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजने का आह्वान किया गया था ,जिसके तहत अयोध्या जनपद में सदर तहसील के सामने वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं किसान विरोधी कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ।

इसके बाद तिकोनिया पार्क में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि /मजिस्ट्रेट श्री अनुराग को एक ज्ञापन सौंपा गया जो राष्ट्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित है। ज्ञापन में कहा गया हो कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। डीजल–पेट्रोल व खाद आदि के दामों में कमी की जाए तथा निजी नलकूपों में विद्युत मीटर लगाए जाने का प्रस्ताव वापस लिया जाए।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य काउंसिल के सदस्य कामरेड अशोक कुमार तिवारी, जिला सहायक सचिव कामरेड रामजीराम यादव, जिला सहायक सचिव का, संपूर्णानंद बागी, खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष कामरेड अखिलेश कुमार चतुर्वेदी खेत मजदूर संगठन के नेता कामरेड शैलेंद्र सिंह,भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड अतीक अहमद, कामरेड शिवराम, कामरेड रामरतन विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …